अनेक शब्दों के लिए एक शब्द से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर


अनेक शब्दों के लिए एक शब्द से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर

(81) 'जिस पेड़ के पत्ते झड़ गये हों'- के लिए एक शब्द हैं?
(A) प्रपर्ण
(B) अपर्णा
(C) पत्रहीन
(D) अपत
उत्तर- (D)

(82) 'तर्क के द्वारा जो माना गया हो' वाक्यांश के लिए एक शब्द निम्नलिखित में से क्या होगा?
(A) तर्कसम्मत
(B) तर्कसंगत
(C) तकावी
(D) तटस्थ
उत्तर- (A)

(83) 'तैरने की इच्छा' को कहते हैं?
(A) तरणेच्छा
(B) तितीर्षा
(C) संतरणेच्छा
(D) जलावतरणेच्छा
उत्तर- (B)

(84) 'हाथी की पीठ पर रखे जाने वाले आसन' के लिए शुद्ध शब्द हैं?
(A) जीन
(B) हौदा
(C) काठी
(D) बख्तर
उत्तर- (B)

(85) 'उपनिवेश से सम्बन्ध हो जिसका' उसके लिए एक शब्द हैं?
(A) उपनिवेशक
(B) औपनिवेशिक
(C) औपन्यासिक
(D) उपनिवेशवाद
उत्तर- (B)

(86) इनमें से एक के लिए प्रयोज्य शब्द है। 'असूर्यम्पश्या' या :
(A) वह स्थान जहाँ सूर्य दिखायी न दे।
(B) वह स्थान जहाँ सूर्य का प्रखर प्रकाश बड़ा कष्टकारी होता हैं।
(C) वे प्राणी जो सूर्य का दर्शन न कर पायें।
(D) रनिवास में कड़े पदें में रहने वाली स्त्री।
उत्तर- (D)

(87) उत्तराधिकार में प्राप्त सम्पत्ति के लिए एक शब्द हैं?
(A) रिक्थ
(B) धरोहर
(C) वसीयत
(D) संदाय
उत्तर- (A)

(88) 'गिरा हुआ' के लिए एक शब्द हैं?
(A) पतित
(B) लुंठित
(C) धराशायी
(D) पातकी
उत्तर- (A)

(89) निम्नलिखित वाक्य खण्डों में से एक के लिए प्रयुक्त होने वाला शब्द है 'स्वयंसेवक' :
(A) सबकी सेवा करने वाला।
(B) स्वयं की सेवा करने वाला।
(C) अपनी इच्छा से दूसरों की सेवा करने वाला।
(D) बिना वेतन के काम करने वाला सेवक।
उत्तर- (C)

(90) 'गुरु के समीप रह कर शिक्षा ग्रहण करने वाला' के लिए एक शब्द हैं?
(A) गुरुकुलवासी
(B) छात्रावासी
(C) अन्तेवासी
(D) आश्रमवासी
उत्तर- (C)

(91) 'अपना उद्देश्य पूर्ण होने पर संतुष्ट' ऐसे व्यक्ति के लिए एक शब्द हैं?
(A) चिरप्रसन्न
(B) कृतज्ञ
(C) आभारी
(D) कृतार्थ
उत्तर- (D)

(92) 'नियमविरुद्ध, असामाजिक कार्य करने वालों की सूची' के लिए एक शब्द हैं?
(A) अपराधसूची
(B) कालीसूची
(C) अवैधसूची
(D) श्वेतसूची
उत्तर- (B)

(93) 'बच्चों को सुलाने के लिए गाया जाने वाला गीत' हैं?
(A) प्रभाती
(B) विहाग
(C) लोरी
(D) सोहर
उत्तर- (C)

(94) 'व्याकरण के ज्ञाता' के लिए शब्द हैं?
(A) व्याकरणी
(B) व्याकर्ता
(C) वैयाकरण
(D) व्याकरणज्ञ
उत्तर- (C)

(95) 'बढ़ा चढ़ा कर कहना' के लिए एक शब्द हैं?
(A) अतिवादी
(B) अतिशय
(C) अत्यन्त
(D) अतिशयोक्ति
उत्तर- (D)

(96) 'युगों से चले आने वाले' के लिए एक शब्द होगा?
(A) अर्वाचीन
(B) युगान्तर
(C) युगांत
(D) सनातन
उत्तर- (D)

(97) 'जिसे बुढ़ापा न आये' वाक्यांश के लिए तत्सम शब्द हैं?
(A) निर्झर
(B) निरजर
(C) अजर
(D) अमर
उत्तर- (C)

(98) 'पश्चिम' और उत्तर दिशाओं के मध्यस्थ कोण' को कहते हैं?
(A) ईशान
(B) नेऋत्य
(C) वायव्य
(D) आग्नेय
उत्तर- (C)

(99) 'अन्त्यज' शब्द के लिए सही वाक्यांश हैं?
(A) अण्डे से पैदा होने वाला
(B) किसी के अन्तर से उत्पन्न
(C) अपने सगे-संबंधियों को छोड़ देने वाला
(D) तथाकथित निम्न जाति में जन्म लेने वाला
उत्तर- (D)

(100) 'अनिश्चित जीविका' के लिए एक सही शब्द हैं?
(A) आंशिक सेवा
(B) अस्थायी सेवा
(C) अर्द्ध रोजगार
(D) आकाशवृत्ति
उत्तर- (D)